हर कानून अपने आप में परिपूर्ण पर इसे लागू करने वाले कौन हैं ये भी महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कानून अपने आप में परिपूर्ण है पर इसे लागू करने वाले कौन हैं ये भी महत्वपूर्ण है। पिछले ढाई साल में यूपी में इस दिशा में बेहतरीन प्रयास हुआ है। मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में आयोजित साइबर क्राइम विवेचना और महिला एवं बालकों के विरूद्घ अपराध विषयक कार्यशाला में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन चिंतित हैं। ये कार्यशाला साइबर अपराधों पर ठोस कदम उठाएगी। जब तक अपराधी के मन में कानून का भय नहीं होगा तब तक कानून का राज स्थापित नहीं होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं के खिलाफ अपराध पर मैंने खुद कमेटी बनाई है। जनपद स्तर पर कोऑर्डिनेशन के अभाव के कारण वर्षों से मामले लंबित पड़े हैं। विभागों के समन्वय से ही समय पर अपराधियों को सजा दे पाना संभव है। जिले के डीएम, जज, पुलिस अफसरों को साथ बैठकर अपराधों को कम करने पर रणनीति बनानी चाहिए। जिससे कि अपराध कम होने के साथ ही समय से न्याय मिल सके। देर से न्याय होने पर वादी थककर टूट जाता है। तुरंत सजा मिलने से अपराधियों में भय व्याप्त होगा।